भारतीय सीमा को लेकर समझौता नहीं : एंटनी

भारतीय सीमा को लेकर समझौता नहीं : एंटनी

भारतीय सीमा को लेकर समझौता नहीं : एंटनीजबलपुर : रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने आज कहा कि ऐसी कोई परिस्थितियां नहीं हैं कि भारतीय सीमा को लेकर किसी प्रकार का कोई समझौता किया जा सके।

एंटनी ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे चीन और पाकिस्तान के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और लगातार हम उनके साथ बातचीत भी कर रहे हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि भारत के नक्शे में परिवर्तन के लिए कुछ भी किया जाए। उन्होंने बताया कि देश में 39 आयुध निर्माण फैक्ट्रियां है और सभी सेना को शस्त्र उपलब्ध कराने में अच्छा काम कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि वे यहां गन कैरिज फैक्ट्री में एक सयंत्र की आधारशिला रखने आए हैं। इस सयंत्र में 155 एमएम की बंदूकों का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि इस संयंत्र में बनने वाली बंदूकों को 2013 में सेना को उपलब्ध कराया जाएगा।

यह पूछे जाने कि यदि इस संयंत्र में बनने वाली बंदूकों के निर्माण में देरी हुई तो एंटोनी ने तपाक से कहा, ‘कभी नहीं से देर भली’। उन्होने किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब देने से इंकार करते हुए कहा कि वे यहां रक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा के लिए आए हैं तथा इसके अलावा आज और कुछ नहीं। एंटनी ने कहा कि आयुध निर्माण सयंत्रों के आधुनिकीकरण की योजना बनाई गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 22, 2012, 16:03

comments powered by Disqus