Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 23:27
नई दिल्ली : भारत और चीन के सैनिक इसी साल जुलाई में उस वक्त आमने सामने आ गए थे जब चीनी सैनिक लद्दाख के चुमार इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगी भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे।
सेना के सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के लेह के चुमार इलाके में दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए थे। उन्होंने सहमति से हुए अभ्यासों के मुताबिक एक दूसरे को बैनर दिखाए और फिर शांतिपूर्ण ढंग से अपने-अपने स्थान पर चले गए।
इन अभ्यासों के अनुसार जब एक देश के सैनिक दूसरे के सैनिक एलएसी के तहत अपनी सीमा क्षेत्र में पाते हैं तो बड़े झंडे दिखाते हैं। इसका मतलब अपने स्थान पर लौटने के लिए कहना होता है।
सूत्रों ने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण थी और इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच किसी तरह का तनाव नहीं है।
चीन के रक्षा मंत्री जनरल लियांग गुआंगली ने इस महीने की शुरुआत में भारत का दौरा किया था। इस समय दोनों देशों ने सीमावर्ती क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने पर सहमति जताई थी।
भारत का कहना है कि चीन ने की सेना बीते दो साल में 500 से अधिक बार भारत-चीन सीमा का उल्लंघन कर चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 23:27