Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 16:11

नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने खाड़ी देशों में स्थित भारतीय दूतावासों से कहा है कि इस क्षेत्र में रहने वाले लाखों भारतीयों को बेहतर कामकाज का माहौल और जीवन कायापन का अच्छा मौका मुहैया कराने के लिए वे स्थानीय सरकारों के साथ बेहतर तालमेल बैठाएं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कृष्णा ने भारतीय दूतावासों से स्थानीय सरकारों के साथ सक्रियता से तालमेल बैठाने के लिए कहा है ताकि इस क्षेत्र में रहने वाले भारतीयों को कामकागज का बेहतर माहौल और जीवन यापन का मौका मिल सके।
तीन दिनों के दौरे पर पहुंचे कृष्णा भारत-यूएई संयुक्त आर्थिक सहयोग आयोग के 10वें सत्र में हिस्सा लेंगे। यूएई की ओर से विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
दोनों देशों से जुड़े इस सम्मेलन का पिछला सत्र 2007 में नयी दिल्ली में आयोजित हुआ था। इस बार दोनों देशों के बीच दोहरे कराधान एवं वाणिज्य दूतावास से जुड़े मुद्दों से समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
साल 2010-11 में दोनों देशों के बीच 67 अरब डॉलर का व्यापार हुआ और आगे इसके बढ़ने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 15, 2012, 21:41