भाषा विवाद पर लोकसभा की कार्यवाही बाधित

भाषा विवाद पर लोकसभा की कार्यवाही बाधित

नई दिल्ली: लोकसभा में शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में हिन्दी तथा क्षेत्रीय भाषाओं की कथित उपेक्षा का मामला उठा, जिसे लेकर खूब हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई। लोकसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न् 11 बजे शुरू होते ही समाजवादी पार्टी (सपा) तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने यह मामला उठाया। इसे हिन्दी का `अपमान` करार देते हुए दोनों पार्टियों के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के आसन के समीप पहुंच गए। हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।

लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी सपा, राजद के सदस्यों ने हंगामा किया। इस बार उन्हें द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), शिवसेना तथा जनता दल (युनाइटेड) का भी समर्थन मिला। सदस्य `अंग्रेजी में काम न होगा। फिर से देश गुलाम न होगा` जैसी नारेबाजी कर रहे थे।

पीठासीन अधिकारी पी. सी. चाको ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने के लिए कहा, लेकिन हंगामा जारी रहा, जिसके बाद एक बार फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 15:03

comments powered by Disqus