भुल्लर की सजा माफी पर सरकार करेगी विचार: शिंदे

भुल्लर की सजा माफी पर सरकार करेगी विचार: शिंदे

भुल्लर की सजा माफी पर सरकार करेगी विचार: शिंदे नई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने खालिस्तानी आतंकवादी देवेन्दरपाल सिंह भुल्लर की सजा माफ करने की मांग पर विचार करने का फैसला किया है। शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम पंजाब के मुख्यमंत्री की मांग पर विचार करेंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री से मुलाकात कर भुल्लर की फांसी की सजा रोकने का रास्ता तलाशने का आग्रह किया था। उन्होंने आशंका जताई कि इससे राज्य में शांति और सदभाव पर असर पड़ेगा। इस बीच सरकारी सूत्रों ने संकेत दिया कि सरकार भुल्लर के स्वास्थ्य की जांच के लिए चिकित्सा बोर्ड का गठन कर सकती है। खबर है कि भुल्लर मानसिक रूप से बीमार है।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को दिये ज्ञापन में पंजाब के मुख्यमंत्री ने भुल्लर के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर हालत में हो तो उसे फांसी नहीं दी जानी चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह भुल्लर की मौत की सजा को माफ करने की याचिका को खारिज कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 00:29

comments powered by Disqus