Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 15:17
नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल के सांसदों और मंत्रियों ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करके मृत्युदंड पाए देविंदर पाल सिंह भुल्लर की माफी की मांग की। भुल्लर को 1993 दिल्ली विस्फोट मामले में मृत्युदंड की सजा सुनायी गयी है।
मुखर्जी से मुलाकात के बाद बादल ने संवाददाताओं को बताया कि शिरोमणि अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि वे ‘पंजाब और शेष भारत में मुश्किल से आए सांप्रदायिक सद्भाव’ की खातिर भुल्लर को माफ कर दें।
शिअद ने कहा कि यह ‘दुर्लभ से भी दुर्लभतम’ मामला नहीं है इसलिए टाडा अदालत द्वारा भुल्लर को सुनाई गई मौत की सजा को उच्चतम न्यायालय द्वारा बनाए रखने के फैसले की समीक्षा की जानी चाहिए। भुल्लर को ‘न्याय के हित में रिहा’ किया जाना चाहिए।
बादल ने कहा कि कुछ अन्य तकनीकी बिंदु भी हैं। एक ऐसा कानून है जिसके अनुसार अगर कोई बहुत बीमार है तो उसे फांसी पर नहीं चढ़ाया जाना चाहिए। पिछले ढाई साल से वह (भुल्लर) बहुत बीमार है। शिअद द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि भुल्लर की मानसिक हालत सही नहीं है। इसमें कहा गया कि विदेश मंत्रालय ने उसकी मौत की सजा में बदलाव की सलाह दी थी। भुल्लर पिछले 17 साल से जेल में है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 18, 2013, 15:17