Last Updated: Friday, April 12, 2013, 14:59
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी देवेंद्रपाल सिंह भुल्लर की फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की याचिका खारिज करने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। भाजपा नेता बलबीर पुंज ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने जो भी सजा दी है, उस पर अमल किया जाना चाहिए। इसपर किसी तरह का टाल-मटोल नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो लोग राज्य को चुनौती देने का दुस्साहस करते हैं और इसके खिलाफ युद्ध छेड़ते हैं तथा देश को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचते हैं, उन्हें परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
भुल्लर को दिल्ली में युवक कांग्रेस के दफ्तर में वर्ष 1993 में बम विस्फोट के लिए दोषी ठहराते हुए वर्ष 2003 में मौत की सजा सुनाई गई थी। उसने यह कहते हुए अपनी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की अपील की थी कि उसकी दया याचिका पर राष्ट्रपति का निर्णय काफी देर से आया।
भुल्लर ने 14 जनवरी, 2003 को दया याचिका दायर की थी, जिसे राष्ट्रपति ने 25 मई, 2011 को खारिज कर दिया था। उसने वर्ष 2011 में सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने उसकी याचिका खारिज कर दी।
दिल्ली में युवक कांग्रेस के दफ्तर के बाहर वर्ष 1993 में हुए हमले का निशाना युवक कांग्रेस के तत्कालीन नेता एम. एस. बिट्टा थे। इस हमले में नौ लोग मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 14:59