`भुल्लर पर कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं`

`भुल्लर पर कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं`

`भुल्लर पर कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं`नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली में 1993 में हुए बम विस्फोट के दोषी देवेद्रपाल सिंह भुल्लर की याचिका सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने का सम्मान करती है। गौरतलब है कि भुल्लर ने राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज किए जाने के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि हम सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं। हम किसी कानूनी प्रक्रिया में कभी दखल नहीं देते हैं। हम किसी भी न्यायालय के किसी भी फैसले का सम्मान करते हैं।

गौरतलब है कि 1993 में दिल्ली के युवक कांग्रेस कार्यालय में हुए विस्फोट के दोषी देवेंद्रपाल सिंह भुल्लर को मौत की सजा सुनाई गई है। तब के युवक कांग्रेस नेता एम. एस. बिट्टा इस विस्फोट का मुख्य निशाना थे। घटना में नौ लोग मारे गए थे।

भुल्लर ने 14 जनवरी, 2003 को दया याचिका दायर की थी, जिसे राष्ट्रपति ने 25 मई, 2011 को खारिज कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 15:02

comments powered by Disqus