भूकंप के झटकों से थर्राया पूरा उत्तर भारत -Earthquake strikes North India, epicentre on J&K-Himachal border

भूकंप के झटकों से थर्राया पूरा उत्तर भारत

भूकंप के झटकों से थर्राया पूरा उत्तर भारतनई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत एक बार फिर भूकंप के झटकों से बुधवार को दहल उठा। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई।

भूकंप का केंद्र जम्मू-हिमाचल बॉर्डर बताया गया। भूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप के झटके पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में महसूस किए गए। साथ ही पाकिस्तान के कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं श्रीनगर, शिमला और चंडीगढ़ सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र जम्मू एवं कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की सीमा के आसपास था।

भूकम्प हरियाणा और पंजाब के अधिकांश हिस्से में छह से सात सेंकेड तक महसूस किया गया। इससे कुछ इलाकों विशेष कर जम्मू एवं कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में दहशत फैल गई।

चंडीगढ़, जालंधर, अमृतसर, अम्बाला एवं अन्य हिस्सों से भी झटके महसूस किए जाने की खबर है। शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, भद्रवाह में दो स्कूलों सहित छह इमारतें मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी।

गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में यह तीसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 16 और 24 अप्रैल को भी भूकंप के झटकों से धरती हिल गई थी।

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 12:47

comments powered by Disqus