Last Updated: Monday, October 31, 2011, 11:16
उदयपुर : झीलों की नगरी और महाराणा प्रताप से जुड़ी स्मृतियां लेकर भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक एवं उनकी पत्नी जेटसेन पेमा सोमवार सुबह एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए।
उदयपुर में अपने प्रवास के दौरान भूटान नरेश ने ऐतिहासिक सिटी पैलेस एवं क्रिस्टल गैलेरी, मोतीमगरी स्थित प्रताप स्मारक सहित फतहसागर झील के नैसर्गिक सौन्दर्य को देखा।
वांगचुक दम्पति ने महाराणा प्रताप से जुडे ऐतिहासिक हल्दीघाटी युद्ध, चेतक घोडे, हकीम खां सूरी की जानकारी हासिल की और मेवाड़ के गौरवमयी इतिहास को जाना। हवाई अड्डे पर प्रस्थान से पहले भूटान नरेश व उनकी पत्नी को नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, पुलिस महानिरीक्षक गोविन्द गुप्ता, जिला कलेक्टर हेमन्त गेरा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आलोक वशिष्ठ ने पुष्प भेंट किया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 31, 2011, 16:46