Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 12:20
नई दिल्ली : भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और महारानी जेत्सुन पेमा वांगचुक नौ दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचीं। शादी के बाद इस नवदंपति की यह पहली विदेश यात्रा है।
इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर दोनों की आगवानी की गई। इस यात्रा के दौरान नरेश यहां के नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। वह राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलेंगे जो उनके सम्मान में भोज देंगी। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और अन्य भारतीय शीर्ष नेताओं के अलावा वांगचुक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी वार्ता करेंगे।
13 अक्टूबर को शाही शादी के बाद नरेश की यह पहली विदेश यात्रा है और नवंबर, 2008 में ताजपोशी के बाद चौथी भारत यात्रा है। यह दंपति जयपुर, जोधपुर, और उदयपुर जाएगा। यह यात्रा भारत और भूटान के बीच उच्च स्तरीय यात्राओं और आदान प्रदान की नियमित परंपरा के तहत हो रही है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 20:56