भूमि अधिग्रहण पर सर्वदलीय बैठक 18 अप्रैल को

भूमि अधिग्रहण पर सर्वदलीय बैठक 18 अप्रैल को

नई दिल्ली: भूमि अधिग्रहण पर मंगलवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक बेनतीजा रहने के कारण सरकार को फिर से सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। अगली सर्वदलीय बैठक 18 अप्रैल को होगी। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि हमारे बीच कुछ मामूली से मतभेद रह गए हैं और हमने 18 अप्रैल को फिर से बैठक करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को 15 अप्रैल तक सुझाव सौंप देने के लिए कहा गया है। दलों के सुझाव 16 अप्रैल को प्रसारित कर दिए जाएंगे और इसके बाद अगली बैठक होगी।

वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि उनकी पार्टी ने अपने 12 सुझावों की सूची सरकार को सौंप दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 18:38

comments powered by Disqus