भूमि अधिग्रहण बिल पर सर्वदलीय बैठक स्थगित

भूमि अधिग्रहण बिल पर सर्वदलीय बैठक स्थगित

नई दिल्ली : विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक में और विलंब हो सकता है क्योंकि इस पर चर्चा के लिए बुधवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक स्थगित कर दी गई है।

संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने बैठक बुलाई थी क्योंकि सात मार्च को हुई सर्वदलीय बैठक में कोई सर्वसम्मति नहीं उभर सकी थी।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि बैठक अगले हफ्ते हो सकती है।

कमलनाथ ने कहा, ‘इसे स्थगित कर दिया गया है क्योंकि अधिकतर सदस्य संसदीय कार्यों में व्यस्त हैं। हमने अभी तक कोई तारीख तय नहीं की है।’ संसद में शुक्रवार से महीने भर की छुट्टी हो जाएगी।

पिछली बैठक में सरकार ने निर्णय किया था कि प्रस्तावित विधेयक के मसौदे को संबंधित नेताओं को भेजा जाएगा और अगली बैठक में उनके सुझावों पर चर्चा होगी।

संसद भवन में हुए सर्वदलीय बैठक में विभिन्न दलों के सदस्यों ने अपने विचार रखे थे। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने बैठक में कहा था कि विधेयक में संशोधन कम होकर 28 तक पहुंच गई है और सरकार को विश्वास है कि इस सत्र में यह आसानी से पास हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 23:57

comments powered by Disqus