भूमि अधिग्रहण विधेयक से लाभान्वित होंगे किसान : प्रधानमंत्री

भूमि अधिग्रहण विधेयक से लाभान्वित होंगे किसान : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि संसद में पारित भूमि अधिग्रहण विधेयक से देश के हजारों किसान लाभान्वित होंगे। गुजरात से दिल्ली आए किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने किसानों को सस्ती बिजली, पानी, उर्वरक और कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा, `सरकार ने हाल ही में भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित कर किसानों को लाभान्वित करने के लिए लंबी छलांग लगाई है।` मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत ने 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि क्षेत्र में चार फीसदी विकास दर को पाने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा, `बढ़ती जनसंख्या की मांग को पूरा करने के लिए अनाजों के उत्पादन में वृद्धि सबसे बड़ी चुनौती है। किसान विशेषकर अन्य क्षेत्रों में भूमि, पानी और मानव संसाधन की बढ़ती मांग की वजह से कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।`

प्रधानमंत्री ने कहा, `इसके बावजूद वित्त वर्ष 2011-12 में रिकार्ड 25.9 करोड़ टन अनाज की पैदावार हुई है जिस दौरान धान और गेहूं का उत्पादन भी रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है।` मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि नवीनतम कृषि तकनीक और अन्य लाभ तक किसानों की आसान पहुंच बन सके। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 16:57

comments powered by Disqus