भूमि विवाद में एंटनी से दखल चाहती हैं प्रतिभा सिंह

भूमि विवाद में एंटनी से दखल चाहती हैं प्रतिभा सिंह

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी से मुलाकात की और भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) और रक्षा मंत्रालय के बीच राज्य में एक संयंत्र की स्थापना को लेकर पैदा हुए भूमि विवाद को सुलझाने का अनुरोध किया। एक बयान में कहा गया है कि प्रतिभा सिंह ने एंटनी को बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कांगड़ा जिले के कंद्रोरी में एक इस्पात प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए सेल को भूमि आवंटित किया था। लेकिन वहां स्थित फील्ड आर्डिनेंस डीपो ने अधिसूचित भूमि पर अनधिकृत निर्माण के लिए सेल को नोटिस जारी कर दिया है।

प्रतिभा ने कहा कि सेल इस परियोजना में काफी निवेश कर चुका है, जो काफी आगे बढ़ चुकी है। हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र में रोजगार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। एंटनी ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनका मंत्रालय इस संबंध में यथाशीघ्र उचित कार्रवाई करेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 20:27

comments powered by Disqus