भूमिका नहीं निभा रहा विपक्ष : गोविंदाचार्य - Zee News हिंदी

भूमिका नहीं निभा रहा विपक्ष : गोविंदाचार्य

नई दिल्ली : लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर अन्ना हजारे के अनशन को अपना समर्थन देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विचारक केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि अन्ना के मुद्दे पर विपक्ष अपनी भूमिका ठीक तरीके से नहीं निभा रहा. गोविंदाचार्य ने रामलीला मैदान पहुंच कर अपने संगठन राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन की तरफ से अन्ना के आंदोलन को समर्थन दिया.

गोविंदाचार्य ने कहा कि अन्ना के मुद्दे पर विपक्ष अपनी भूमिका ठीक तरह से नहीं निभा रहा. संसद के विपक्षी दलों को उनके शासन वाले राज्यों में लोकायुक्त का गठन करना चाहिए. इससे उन्हें ही राज्यों में राजनीतिक फायदा होगा. गोविंदाचार्य ने यह भी आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर सरकार भी असंवेदनशील तरीका अपना रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार और अन्ना पक्ष के बीच जो आपसी विश्वास में कमी आई है, उसे दूर करने के प्रयास होने चाहिए और संवाद टूटना नहीं चाहिए. गोविंदाचार्य ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दे पर समाज के सदस्यों की मदद ली जाए तो इससे संसद की गरिमा कम नहीं होती. उन्होंने कहा कि वह एक जागरुक नागरिक की हैसियत से अन्ना को समर्थन देने यहां आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन अभी और बड़ा होगा.

First Published: Thursday, August 25, 2011, 15:12

comments powered by Disqus