Last Updated: Thursday, October 13, 2011, 13:49
नई दिल्ली : वकील प्रशांत भूषण पर हमला करने वाले तीन युवकों को गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने कहा कि मैं तीनों आरोपियों को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजती हूं। उनसे हिरासत में पूछताछ की पुलिस की अर्जी पर संबंधित अदालत विचार करेगी। लिंक मजिस्ट्रेट के तौर पर अदालत की कार्यवाही देख रहीं जसजीत कौर ने तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस की हिरासत में भेजने की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया।
पुलिस चाहती थी कि इस मामले में आरोपी जोगिंदर पाल सिंह बग्गा, विष्णु गुप्ता और इंदर वर्मा को दो दिन की हिरासत में भेजा जाए ताकि भूषण पर हमले के पीछे की साजिश का पता लगाया जा सके। तीनों आरोपियों ने इस बीच भूषण की ओर से पहचान परेड (टीआईपी) कराए जाने से इस आधार पर इनकार कर दिया कि वे सभी टीवी समाचार चैनलों में दिखाई दिए। टीआईपी की अर्जी पर विचार कर रहे एक अन्य मजिस्ट्रेट ने हालांकि तीनों को आगाह किया कि पहचान परेड से उनके इनकार करने को मुकदमे में उनके खिलाफ सबूत माना जाएगा। लेकिन आरोपियों ने अपना फैसला दोहराया कि वे परेड में शामिल नहीं होंगे।
बग्गा और गुप्ता को आज बंगला साहिब गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया जिस वक्त वे कथित तौर पर अदालत में समर्पण करने जा रहे थे। इससे पहले एक आरोपी इंदर वर्मा को कल भूषण के चैंबर में उन पर हमले के बाद ही पकड़ लिया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 13, 2011, 19:19