Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 06:56
नई दिल्ली: वरिष्ठ गांधीवादी और समाजसेव अन्ना हजारे और उनकी टीम के अहम सदस्यों के बीच मतभेदों की खाई गहरी होती दिख रही है।
शनिवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अन्ना ने प्रशांत भूषण के कश्मीर बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशांत भूषण के उस बयान की वजह से उनका टीम अन्ना में बने रहना अनिश्चित हो गया है। अन्ना ने कहा कि मैं हर उस आदमी का विरोधी हूं जो देश को तोड़ने की बात करता है। भूषण ने जो कहा है उससे मैं बड़ा असहज हो गया हूं। हमारी कोर कमिटी मीटिंग करके इस मसले पर विचार करेंगी कि उन्हें टीम में रखना है या नहीं। इसकी बैठक के बाद मैं फैसला करूंगा।
शनिवार को अन्ना ने जो बातें कहीं, उनसे भी यह साफ होता है कि वह टीम अन्ना के कांग्रेस विरोधी होने की धारणा खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ताजा पत्र से उन्हें इस बात की उम्मीद हुई है कि सरकार शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल बिल पास करने का वादा निभा सकती है।
उन्होंने कहा कि अगर जनलोकपाल बिल पर अपना वादा निभाती है तो मैं कांग्रेस का विरोध क्यों करूंगा? मैं तो उसके साथ मिलकर काम करूंगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 19:58