Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 15:24
नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना आयोग ने दिल्ली पुलिस और सीएफएसएल, चंडीगढ़ को निर्देश दिया है कि उस कथित छेड़छाड़ वाली सीडी को सार्वजनिक किया जाए जिसमें वकील शांति भूषण और प्रशांत भूषण, अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव के बीच बातचीत रिकार्ड है।
सूचना आयुक्त सुषमा सिंह ने दिल्ली पुलिस की आपत्तियों को खारिज करते हुए यह फैसला दिया । दिल्ली पुलिस का कहना था कि सीडी से संबंधित फोरेंसिक रिपोर्ट के खुलासे से जांच प्रक्रिया बाधित होगी। मामला आरटीआई आवेदक से संबंधित है, जिन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और सीएफएसएल, चंडीगढ़ से सीडी पर फोरेंसिक रिपोर्ट की मांग की थी जिसमें शांति भूषण कथित तौर पर यादव और सिंह से कह रहे हैं कि उनके पुत्र प्रशांत ‘एक न्यायाधीश को प्रभावित’ कर सकते हैं। जवाब देने के लिए इन सभी आवेदनों को दिल्ली पुलिस के पास भेजा गया जिसने खुलासे पर आपत्ति जताई।
सीडी के सार्वजनिक होने के बाद शांति भूषण ने 14 अप्रैल को दिल्ली पुलिस के पास शिकायत कर आरोप लगाया कि डिस्क से छेड़छाड़ की गई और उन्होंने यादव और सिंह के साथ किसी तरह की बातचीत से इंकार किया। दिल्ली पुलिस ने सीडी का सीएफएसएल दिल्ली, सीएफएसएल चंडीगढ़ और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले सीईआरटी इन में जांच कराई थी जिन्होंने सीडी की जांच के बाद अलग-अलग तरह के विचार दिए थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 20:54