भोपाल पुलिस का निर्मल बाबा को नोटिस - Zee News हिंदी

भोपाल पुलिस का निर्मल बाबा को नोटिस



भोपाल : देश के कई इलाकों में भक्तों के निशाने पर आए निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के खिलाफ भोपाल में भी हुई शिकायत के मद्देनजर पुलिस ने बाबा को एक नोटिस भेजकर उनका पक्ष जानना चाहा है। हबीबगंज जोन के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) राजेश सिंह भदौरिया ने मंगलवार को यहां बताया कि राजेश सेन निवासी अरेरा कालोनी ने अपनी शिकायत में कहा है कि बाबा के कहे अनुसार उन्होंने काला पर्स रखा, लेकिन उसके बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिली।

 

उन्होंने कहा कि सेन के शिकायती आवेदन के आधार पर हबीबगंज पुलिस ने निर्मल बाबा को एक नोटिस भेजा है और उनसे उनका पक्ष रखने को कहा है। वहीं, दूसरी ओर निर्मल बाबा के कुछ भक्त उनके समर्थन में भी सामने आए हैं और उन्होंने यहां बैरागढ़ में चंचल चौराहे पर आज प्रदर्शन किया। भाजपा नेता ज्योति पाण्डेय, वीरा स्वामी सहित अनेक भक्तों ने बाबा के जयकारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 19:14

comments powered by Disqus