भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या: पीएम - Zee News हिंदी

भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या: पीएम

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या है जिसके हल के लिए बहुआयामी प्रतिक्रिया की जरूरत है। लोकपाल और लोकायुक्त उस हल के महत्वपूर्ण अंग हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, इनका पूरा प्रभाव होने में समय लगेगा और ऐसे में सबको धैर्य रखना चाहिए।

 

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नये साल की पूर्व संध्या पर अपने बधाई संदेश में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकपाल विधेयक राज्यसभा में पारित नहीं हो सका, लेकिन सरकार प्रभावी लोकपाल कानून बनाने के लिए कटिबद्ध है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के बारे में चिंता केंद्र में आ गयी है, हमें नयी चिंताओं का अवश्य हल करना चाहिए, मैं ईमानदार तथा और कार्यकुशल सरकार प्रदान करने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास करूंगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 1, 2012, 14:54

comments powered by Disqus