Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 14:17

सूरजकुंड (हरियाणा): भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के कारण देश में आज बने माहौल के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जिम्मेदार हैं तथा सालों तक विपक्ष में रही उनकी पार्टी के लिए अब शासन की जिम्मेदारी संभालने का समय आ गया है।
गडकरी ने यहां पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन के अपने उद्घाटन भाषण में कहा, ‘‘हरियाणा के कुरूक्षेत्र में ही महाभारत की लडाई हुई थी और कौरवों पर पांडवों की विजय हुई थी। हरियाणा के सूरजकुंड से ही आज यह संदेश जा रहा है कि देश में भविष्य में होने वाले ‘महाभारत’ में सत्य की जीत होगी और भ्रष्टाचार की हार होगी।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आज मैं हरियाणा की भूमि से गर्जना कर रहा हूं कि भ्रष्टाचार में लिप्त मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की सरकार जाएगी और भाजपा सत्ता में आकर देश का भविष्य बदलेगी।’’ उन्होंने कहा, भाजपा ने विपक्ष में बहुत दिनों तक काम किया है । आज हमें सुशासन की भूमिका में आना है। देश हमारी तरफ उम्मीद से देख रहा है।
उन्होंने संप्रग सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले से साबित हो गया है कि देश में भ्रष्टाचार के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जिम्मेदार हैं जिनकी छत्रछाया में यह भ्रष्टाचार हुआ है।
उन्होंने ‘सीबीआई’ को कांग्रेस की सबसे बडी ताकत होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तो ऐसा लगता है कि कांग्रेस कार्यालय में ही सीबीआई निदेशक को एक कमरा दे दिया जाए। उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों को सीबीआई की फाइलें दिखाकर डराया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 12:08