Last Updated: Saturday, July 27, 2013, 20:30
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज उनके इस्तीफे और उन मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की जिनके नाम खनन कारोबारियों की डायरी में दर्ज हैं और जिसमें उन्हें कथित रूप से भुगतान की गयी रिश्वत की राशि का ब्यौरा है।
मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का अब कोई अधिकार नहीं है, उन्हें तत्काल नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें अपने दो मंत्रियों खनिज संसाधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ला और तकनीकी शिक्षा एवं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को भी तत्काल बर्खास्त करना चहिए।’ सिंह ने कहा कि यह दुखद है कि मुख्यमंत्री चौहान इन दो मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई पर चुप्पी साधे हुए हैं।
भोपाल स्थित दो प्रभावशाली व्यापारियों दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के यहां छापों के दौरान आयकर विभाग ने डायरी जब्त की थी जिसमें दर्ज प्रविष्टियों में दावा किया गया है कि दो मंत्रियों को रिश्वत दी गई है। मामले की अब सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की जा रही है।
विपक्ष के नेता ने कहा कि इन दोनों मंत्रियों के खिलाफ राज्य के लोकायुक्त के यहां पहले से ही शिकायतें लंबित हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने इन दोनों के खिलाफ अब तक जांच की स्वीकृति नहीं दी है। सिंह ने आरोप लगाया कि चौहान अपनी सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर मूक दर्शक बने हुए हैं जो भ्रष्ट आचरण में उनकी संलिप्तता का संकेत देता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 27, 2013, 20:30