भ्रष्टाचार पर सरकार के दोहरे मापदंड क्यों : भाजपा

भ्रष्टाचार पर सरकार के दोहरे मापदंड क्यों : भाजपा

भ्रष्टाचार पर सरकार के दोहरे मापदंड क्यों : भाजपाभोपाल : भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार को लेकर संप्रग सरकार में कांग्रेस के दोहरे मापदंड हैं, क्योंकि वह सहयोगी दलों के मंत्रियों के भ्रष्टाचार में फंसने पर तो इस्तीफे लेती है, लेकिन अपने (कांग्रेस के) मंत्रियों के वह बचाव में लग जाती है।

संप्रग-2 सरकार के भ्रष्टाचार पर देश के सभी राज्यों की राजधानियों में भाजपा द्वारा आहूत धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने आज यहां आए पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘संप्रग सरकार में सहयोगी दलों के मंत्रियों के भ्रष्टाचार और कांग्रेस के मंत्रियों के भ्रष्टाचार को लेकर अलग-अलग मापदण्ड हैं, सहयोगी दलों के मंत्री चाहे वह ए. राजा हों अथवा दयानिधि मारन या कोई और, भ्रष्टाचार में फंसने पर इस्तीफे ले लिए जाते हैं, लेकिन जब रेल मंत्री पवन बंसल जैसे कांग्रेस के मंत्री रिश्वत एवं भ्रष्टाचार में फंसते हैं, तो पूरी सरकार उन्हें बचाने में लग जाती है।’

उन्होंने कहा कि रेल मंत्री बंसल हों अथवा उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वाले कानून मंत्री अश्विनी कुमार, उन्हें बचाने के बेशर्म प्रयास इसलिए शुरू हो जाते हैं, ताकि इसकी आंच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक नहीं पहुंचे। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने कहा कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने, तो उनके बारे में दो बातें बड़ी प्रमुखता से कही गईं कि वह ‘बड़े अर्थशास्त्री’ हैं और ‘ईमानदार आदमी’ हैं।
उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री ने देश के ‘अर्थ का अनर्थ’ करके रख दिया है और उनके कार्यकाल में भारत पूरी दुनिया में सबसे भ्रष्ट राष्ट्र के बतौर बदनामी झेल रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को इस देश को बताना चाहिए कि 2009 में दोबारा लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 100 दिन में भ्रष्टाचार एवं महंगाई समाप्त करने का देशवासियों से जो वायदा किया था, उसका क्या हुआ।

एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि रेल मंत्री बंसल का रिश्वत प्रकरण एक ‘ओपन एण्ड शट केस’ है। रेलवे बोर्ड में पदोन्नति को लेकर रेल मंत्री के भांजे से दस करोड़ में सौदा होता है और उसे अग्रिम दो करोड़ रूपये भेजे जाते हैं और जिस अधिकारी की पदोन्नति होती है, वह ‘सदस्य इलेक्ट्रिकल’ बनने का भी सौदा करता है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी के इस आरोप पर कि भाजपा को इस्तीफा मांगने का रोग लग गया है, प्रसाद ने कहा कि देश को लूटना बंद कर दो, हम सवाल उठाना बंद कर देंगे। अब आप इसे रोग कहें अथवा कुछ और, लेकिन जनहित में तो हम ये सवाल जरूर उठाएंगे।

उन्होंने भारतीय सीमा में 19 किलोमीटर अंदर घुसी चीनी सेना के बारे में कहा कि सरकार कहती है कि यह स्थानीय मुद्दा है, यह स्थानीय नहीं अपितु राष्ट्रीय मुद्दा है। यह देश की छवि और गरिमा से जुड़ा मुद्दा है, जिसे लेकर सरकार में गंभीरता का अभाव है। इस पर चीन को हमें प्रखर कूटनीतिक जवाब देना चाहिए और विदेश मंत्री को चीन की यात्रा रद्द करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 5, 2013, 23:06

comments powered by Disqus