भ्रष्टाचार मामले में रामदास को मिली जमानत

भ्रष्टाचार मामले में रामदास को मिली जमानत

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदास और आठ अन्य आरोपियों को आज दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी। ये सभी एक मेडिकल कॉलेज में छात्रों को दाखिला देने के लिए अवैध अनुमति देने के संबंध में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में आरोपी हैं।

विशेष न्यायाधीश तलवंत सिंह ने इस बात पर विचार करते हुए नौ आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया कि उन्हें सीबीआई जांच के दौरान गिरफ्तार नहीं किया गया था और उन्होंने जांच में सहयोग किया है।

अदालत ने कहा, जांच में आरोपियों के सहयोग करने, जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं किए जाने तथा आरोप पत्र पहले ही दायर किया जा चुका है और जिन सामग्रियों पर सीबीआई ने भरोसा किया है उसे अदालत में पहले ही दाखिल किए जाने के मद्देनजर सभी आरोपी एक एक लाख रुपये के निजी मुचलके और उतनी ही रकम की जमानत राशि पर जमानत के हकदार हैं। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अंबूमणि रामदास कथित तौर उस कॉलेज को अनुमति देने के लिए मुकदमे का सामना कर रहे हैं जिसमें पर्याप्त संख्या में संकाय सदस्य या पाठ्यक्रम को चलाने के लिए क्लिनिकल आधारभूत संरचना नहीं थी।

पीएमके नेता रामदास के खिलाफ इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (आईएमसीएचआरसी) में बिना पर्याप्त संकाय सदस्यों और क्लिनिकल आधारभूत संरचना के छात्रों का दाखिला लेने की अनुमति देने के लिए कथित तौर पर अपने आधिकारिक पद के दुरुपयोग का आरोप है।

रामदास के अलावा अदालत ने कैबिनेट सचिवालय में निदेशक केवीएस राव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सेक्शन ऑफिसर सुदर्शन कुमार और सफदरजंग अस्पताल के डा. जे एस धूपिया और डा. दीपेंद्र कुमार गुप्ता को जमानत दी है। आईएमसीएचआरसी के पूर्व डीन एवं आरोपी डा. एस के टोंगिया, कॉलेज के चिकित्सा निदेशक डा. के के सक्सेना के साथ नितिन गोथवाल और डा. पवन भंबानी को भी जमानत दी गई है।

सीबीआई ने अपने 36 पन्नों के आरोप पत्र में रामदास और नौ अन्य को नामजद किया था जिसमें दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और सफदरजंग अस्पताल के दो चिकित्सकों के अलावा इंदौर में एक निजी अस्पताल से जुड़े पांच लोग शामिल हैं, जिन्होंने साल 2008 में ‘वित्तीय लाभ’ हासिल किया।

आईएमसीएचआरसी के अध्यक्ष सुरेश सिंह भदौरिया भी मामले में आरोपी हैं और पहले ही जमानत पर रिहा हैं।
रामदास संप्रग-1 सरकार में मई 2004 से अप्रैल 2009 तक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 4, 2012, 17:57

comments powered by Disqus