Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 09:36
अल्मोडा : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुनिवार को उत्तराखंड में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला करते हुये कहा कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते ही भाजपा को बार बार मुख्यमंत्री बदलना पडा है ।
सोनियां गांधी शनिवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में भ्रष्टाचार के चलते कोई विकास नहीं हुआ ।
सोनिया ने कहा कि इस राज्य के गठन के बाद आज जो भी विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं, वह सिर्फ वर्ष 2002 से 2007 तक कांग्रेस शासन में ही किये गये थे । उन्होंने कहा कि भाजपा की लोगों के प्रति दुभार्वना तथा विकास कार्यों में कोई रूचि नहीं दिखाने के चलते पहाडों से युवकों और परिवारों का पलायन तेजी से बढा है ।
सोनिया ने लोगों से अपील की कि उत्तराखंड में विकास को आगे बढाने तथा युवा पीढी के उज्जवल भविष्य के लिये कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद करें ताकि इस राज्य में फिर से लोग सकून महसूस कर सकें ।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने उत्तराखंड में भारतीय प्रबंधन संस्थान, राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान सहित कई विकासकारी कार्य किये । इसके साथ साथ ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन बिछाने की योजना की शुरूआत की गयी है ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 15:06