Last Updated: Friday, May 10, 2013, 18:58
नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और अश्विनी कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने का संकेत देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार या अनियमितताओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरण दास ने बंसल और कुमार के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस किसी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। वह भ्रष्टाचार में शामिल किसी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी। अगर कोई गलत काम में लिप्त है तो उसे छोड़ा नहीं जा सकता।’
दोनों मंत्रियों के इर्दगिर्द घूमते विवाद पर उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को हमेशा गंभीरता से देखा है और इस विषय को भी बहुत गंभीरता से ले रही है।’ इन टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि कांग्रेस अपने दोनों मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। इस तरह की अटकलें हैं कि बंसल को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है और कुमार को जल्दी ही होने वाले मंत्रिमंडल के फेरबदल में दूसरे मंत्रालय में भेजा जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 18:58