Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 16:30
नई दिल्ली : संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)-2 सरकार के तीन वर्ष के कामकाज पर रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लोगों की नाराजगी व निराशा से अवगत हैं और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का वादा करते हैं। अपने आधिकारिक आवास 7, रेस कोर्स पर संप्रग-2 सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर मनमोहन सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर लोगों में नाराजगी और निराशा है। लोकपाल के गठन के लिए विधेयक संसद के समक्ष लाया गया है।
उन्होंने कहा कि हम दोषियों को कड़ी सजा मिलना सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि सरकार ऐसी प्रक्रिया भी सुनिश्चित करेगी जिससे कि सरकारी अधिकारी बिना भय के कड़ा फैसला ले सकें।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 22:00