माकन और जोशी के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में आज होगा फेरबदल-Makan and Joshi after the resignation of Cabinet reshuffle today

मंत्रिमंडल में फेरबदल आज, कैबिनेट में शामिल होंगे 8 नए चेहरे

मंत्रिमंडल में फेरबदल आज, कैबिनेट में शामिल होंगे 8 नए चेहरेनई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में सोमवार को आठ नये चेहरे शामिल किये जाएंगे । सीसराम ओला और आस्कर फर्नांडिस की चार साल बाद मंत्रिपरिषद में पुनर्वापसी हो रही है । सूत्रों ने बताया कि ओला के अलावा गिरिजा व्यास और के एस राव को कैबिनेट मंत्रियों के रूप में मंत्रिपरिषद में शामिल किया जाएगा ।

राज्य मंत्रियों के रूप में मानिकराव गावित, संतोष चौधरी, जे डी सीलम और ईएमएस नचियप्पन को शामिल किया जाएगा । ओला और फर्नांडिस संप्रग-1 सरकार में मंत्री थे लेकिन संप्रग-2 सरकार में उन्हें जगह नहीं मिली ।

नये चेहरे शामिल होने के साथ ही मंत्रि परिषद में सदस्यों की संख्या बढकर 77 हो जाएगी । संप्रग-2 से द्रमुक के बाहर होने और पवन कुमार बंसल, अश्वनी कुमार, अजय माकन एवं सी पी जोशी के इस्तीफे से मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार आवश्यक हो गया था । (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 08:38

comments powered by Disqus