मंत्रिमंडल में फेरबदल कल, युवाओं को मिल सकता है मौका

मंत्रिमंडल में फेरबदल कल, युवाओं को मिल सकता है मौका

मंत्रिमंडल में फेरबदल कल, युवाओं को मिल सकता है मौकानई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल में कल फेरबदल होगा। यह 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले अंतिम फेरबदल हो सकता है। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता वेणु राजमणि ने आज कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल कल पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर होगा। फेरबदल में नए चेहरों को शामिल किए जाने की उम्मीद है।

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कल प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया था जो स्वीकार कर लिया गया। कृष्णा ने कहा कि वह युवाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करने और पार्टी को मजबूत करने में नेतृत्व के हाथ मजबूत करने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी तथा सामाजिक न्याय मंत्री मुकुल वासनिक ने भी इस्तीफा दे दिया है। सरकार में राहुल गांधी के शामिल होने या न होने का सवाल अब भी अटकलों से ही घिरा है। फेरबदल के प्रयासों को अंतिम रूप दिए जाने के लिए कल प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा की। फेरबदल से पहले कुछ और मंत्रियों के इस्तीफा देने की संभावना है। यह 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले अंतिम फेरबदल हो सकता है।

मंत्रिमंडल में जिन लोगों को शामिल किए जाने की संभावना है, उनमें अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने चिरंजीवी का नाम भी शामिल है, जिनके 18 विधायकों ने उनकी पार्टी पीआरपी के विलय के बाद आंध्र प्रदेश में कांग्रेस सरकार को स्थिरता दी । विदेश मंत्रालय में उत्तराधिकारियों के रूप में वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा का नाम भी शामिल है। अन्य बदलाव में दो पद संभाल रहे मंत्रियों से एक पद छीना जा सकता है। सचिन पायलट, मिलिंद देवड़ा और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे युवा मंत्रियों को पदोन्नत किए जाने की संभावना है।

टूजी घोटाले में नाम आने के बाद द्रमुक प्रतिनिधियों ए राजा और दयानिधि मारन द्वारा छोड़ी गईं सीटें खाली हैं। हालांकि, द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने हाल में स्पष्ट किया था कि पार्टी इन सीटों पर दोबारा दावा नहीं करेगी। इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी के करीबी माणिक टैगोर और मीनाक्षी नटराजन जैसे युवा चेहरों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 12:49

comments powered by Disqus