मंत्रियों में मतभेद से पीएम का इंकार - Zee News हिंदी

मंत्रियों में मतभेद से पीएम का इंकार



न्यूयॉर्क : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में गृह मंत्री पी चिदंबरम का पूरी तरह से समर्थन किया और मंत्रियों के बीच किसी तरह के मतभेद से इंकार किया. सिंह ने फ्रैंकफर्त से अपने साथ न्यूयॉर्क जा रहे संवाददाताओं से कहा ‘मैं नहीं जानता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं. पूरा 2जी मामला अदालत में हैं. इसकी सुनवाई चल रही है इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जहां तक पी चिदंबरम का संबंध है तो वित्त मंत्री के तौर पर उन पर मेरा पूरा भरोसा था और गृह मंत्री के तौर पर यह भरोसा बरकरार है और मैं उन पर पूरा विश्वास करता हूं.’

प्रधानमंत्री से मार्च 2011 के वित्त मंत्रालय के एक दस्तावेज के सामने आने के बारे में पूछा गया था जिसमें कहा गया है कि अगर तत्कालीन वित्त मंत्री चाहते तो 2-जी स्पेक्ट्रम को वर्ष 2001 की दरों पर बेचने के बजाय उसकी नीलामी करने की सिफारिश कर सकते थे. इस सवाल पर कि क्या वित्त मंत्रालय का दस्तावेज उनकी कैबिनेट के मंत्रियों के बीच अंदरूनी लड़ाई होने के संकेत देता है, सिंह ने ऐसी कोई बात होने से इनकार कर दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं यह निष्कर्ष नहीं निकालूंगा कि इसे मंत्रियों के बीच लड़ाई के रूप में माना जाये.’ इससे पहले, बुधवार रात को चिदंबरम ने प्रधानमंत्री से बातचीत की थी जब सिंह फ्रेंकफर्ट में थे. चिदंबरम ने सिंह से वित्त मंत्रालय के मार्च 2011 के एक दस्तावेज को उच्चतम न्यायालय में सौंपे जाने की पृष्ठभूमि में हुए घटनाक्रमों के बारे में चर्चा की थी.

माना जा रहा है कि सिंह ने चिदंबरम को उनके न्यूयॉर्क से भारत लौटने तक धर्य रखने की सलाह दी है. यह भी माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने चिदंबरम से कहा कि उन्होंने मार्च 2011 के दस्तावेज को नहीं देखा है. प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्रालय से एक व्यापक नोट मांगा था जो उपलब्ध करा दिया गया. सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 22, 2011, 23:33

comments powered by Disqus