Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 05:31
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : अंग्रेजी अखबार 'द संडे गार्जियन' ने अपने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है कि 16-17 जनवरी की रात सेना की दो टुकड़ियों के दिल्ली कूच की खबर का मास्टर माइंड यूपीए सरकार में ही शामिल एक वरिष्ठ मंत्री है। अखबार ने यह भी दावा किया है कि मंत्री अपने करीबी रिश्तेदार के जरिए रक्षा से जुड़े उपकरणों की खरीद-फरोख्त करने वाली लॉबी से जुड़ा हुआ है। ये लॉबी सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह को हटाने की जिद लेकर बैठा है।
रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है, 'बुधवार को इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के पीछे भी यही मंत्री है। मंत्री को उम्मीद थी कि खबर छपने के बाद राजनीतिक बिरादरी जनरल वी.के. सिंह के खिलाफ हो जाएगी। साथ ही खबर से यह उम्मीद भी जताई जा रही थी कि राजनीतिक बिरादरी पाकिस्तान जैसे हालात बनने की आशंका को देखते हुए एकजुट हो जाएंगे।' लेकिन सौभाग्य से ऐसा हो नहीं सका। सवालों के घेरे में मौजूद मंत्री ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रक्षा मंत्री की तरफ से आए जवाब को लेकर गलत अनुमान लगा लिया था।
First Published: Thursday, April 5, 2012, 15:37