मंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं: सुप्रिया सुले

मंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं: सुप्रिया सुले

यवतमाल (महाराष्ट्र) : केंद्र या राज्य सरकार में मंत्री पद की दौड़ में शामिल होने से इनकार करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले ने बुधवार को कहा कि वह अगले लोक सभा चुनावों तक अपने संसदीय क्षेत्र से पार्टी सांसद के तौर पर ही काम करना चाहेंगी।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया ने कहा कि मैं किसी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं और यदि मुझे इसकी पेशकश की भी गई तो मैं 2014 तक इससे इनकार कर दूंगी। मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल के मद्देनजर सुप्रिया केंद्र या राज्य सरकार में मंत्री के तौर पर शामिल होने से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रही थीं। सुप्रिया ने कहा कि वह भविष्य में भी बारामती लोक सभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व के लिए प्रयासरत हैं। वह यहां एक ‘युवती मेलवा’ को संबोधित करने के लिए आई थीं।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी है कि वह 18 से 35 साल की उम्र की महिलाओं को इकट्ठा कर उन्हें सशक्त बनाए । इसके लिए उन्होंने जिलावार दौरे का कार्यक्रम तय किया है। सुप्रिया ने कहा कि हमने औरंगाबाद में 28 अक्तूबर को एक राज्य-स्तरीय सम्मेलन करने का फैसला किया है, जिसका उद्घाटन पार्टी प्रमुख एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के हाथों होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 20:33

comments powered by Disqus