मंत्री पीएम को कैसे गुमराह करेगा: करूणानिधि

मंत्री पीएम को कैसे गुमराह करेगा: करूणानिधि

मंत्री पीएम को कैसे गुमराह करेगा: करूणानिधिचेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि ने संयुक्त संसदीय समिति की मसौदा रिपोर्ट पर कटाक्ष किया। रिपोर्ट में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा पर टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन मुद्दे पर प्रधानमंत्री को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है।

इस बारे में आई खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया में करूणानिधि ने कहा कि इस बात पर कैसे विश्वास किया जा सकता है कि मंत्री ने प्रधानमंत्री को गुमराह किया। यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस मु्द्दे पर राजा को कोई नसीहत देंगे, करूणानिधि ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘वह विभाग के मंत्री थे। उन्हें सलाह देने के लिए मेरे पास ऐसा कुछ भी नहीं है जो वह नहीं जानते। कानून को अपना काम करने देना चाहिए।’ राजा के आज दिल्ली से यहां पहुंचने की संभावना है।

टू जी मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति ने अपनी मसौदा रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को क्लीन चिट दी है और राजा पर सिंह को गुमराह करने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 14:14

comments powered by Disqus