Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 12:54
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में छात्रों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए मोदी 200 कॉलेजों से चुने हुए करीब 7000 हजार छात्रों से रु-ब-रु होंगे। राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित होने वाले `मंथन` कार्यक्रम में देश के 14 अहम मुद्दों पर युवा अपना समाधान पेश करेंगे। इस कार्यक्रम में बुधवार का एजेंडा 2014 लोकसभा चुनाव से जुड़ा है।
इसके अतिरिक्त अलग-अलग सत्रों में विभिन्न परिचर्चाओं में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी, तृणमूल के दिनेश त्रिवेदी, सीपीआईएम के नीलोत्पल बसु, अकाली दल के बलवंत सिंह रामूवालिया, भाजपा की निर्मला सीतारमन और शिवसेना के राहुल नार्वेकर भी पहुंचेंगे।
14 थीम विषयों पर देशभर से विभिन्न चरणों में चयन के बाद हर विषय पर एक-एक टीम का चयन किया गया है जिसे राजधानी में होने वाले मंथन के ग्रांड फिनाले में अपना प्रजेंटेशन देने का मौका मिलेगा।
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 12:54