Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 08:39
नई दिल्ली : लोकपाल विधेयक को लेकर टीम अन्ना की आंदोलन की चेतावनी पर केन्द्र ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित समूची सरकार मजबूत लोकपाल विधेयक लाना चाहती है तो फिर उसे मजबूर करने की क्या जरूरत है।
सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि हिसार में भी टीम अन्ना ने राजनीतिक अभियान चलाया था और तब भी कहा था कि वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री सहित सभी ने कहा है कि हम ताकतवर लोकपाल विधेयक चाहते हैं। सरकार को मजबूर करने की जरूरत नहीं है।’
अंबिका सोनी ने कहा कि स्थायी समिति इस मुद्दे पर तीव्रता से विचार कर रही है। शक्तिशाली लोकपाल विधेयक लाना हमारी प्रतिबद्धता है। ऐसे में टीम अन्ना की चेतावनी का क्या मतलब है।
विदेश में जमा काले धन की वापसी के सवाल पर सोनी ने संवाददाताओं से कहा कि भारत सरकार अरसे से कई कदम उठा रही है ताकि काले धन पर रोक लगाई जा सके। इस संबंध में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने विस्तार से समझाया भी है। कानूनी तौर पर जरूरी है कि द्विपक्षीय संधियां की जाएं ताकि जानकारी हासिल हो सके। अंबिका ने कहा कि काले धन से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है।
सरकार में निर्णय लेने की क्षमता के कथित अभाव संबंधी विप्रो अध्यक्ष अजीम प्रेमजी के बयान को नकारते हुए अंबिका सोनी ने कहा, ‘ऐसे मसलों पर सरकार से प्रतिक्रिया की उम्मीद न कीजिए। प्रेमजी ने जो कहा है, वह उनकी अपनी राय हो सकती है। वह एक मशहूर उद्योगपति हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने जो कहा है, सच्चाई को प्रतिबिम्बित नहीं करता।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 14:13