Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 06:52
इंफाल : मणिपुर के पर्वतीय जिलों में उग्रवादी संगठनों की धमकी के मद्देनजर भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शनिवार सुबह 34 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शुरू हुआ।
सरकार को खबरें मिली थीं कि नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड, आईएम के उग्रवादी मतदान केंद्रों के आसपास घूम रहे हैं, जिसके बाद सुरक्षा बंदोबस्त और कड़े कर दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि उखरूल, सेनापति, तामेंगलांग, चंदेल और चूड़ाचंदपुर में सभी 34 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और अपराह्न तीन बजे तक चलेगा।
पुनर्मतदान इसलिए कराया जा रहा है क्योंकि 28 जनवरी को हुए चुनाव के दौरान उग्रवादियों ने अड़चन डाली थी और अनियमितताओं की शिकायत आई थी। सूत्रों के अनुसार आज पुनर्मतदान के दौरान सुरक्षा के तीन से चार स्तर हैं। खुफिया अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि मतदान केंद्रों के आसपास उग्रवादी घूम रहे हैं। निर्वाचन कार्यालय ने कहा कि मतगणना छह मार्च को होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 4, 2012, 12:49