Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 10:06

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : राजनीतिक दल गठन नहीं करने के अपने दृष्टिकोण पर कायम रहते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार शाम दिल्ली पहुंचने के बाद यह साफ कर दिया कि वह चुनाव लड़ने वालों के साथ नहीं है। मतभेद की गहराती खबरों के बीच अन्ना बुधवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। वहीं, अन्ना हजारे आज कुछ कार्यकर्ताओं के साथ अपने आंदोलन का मार्ग तय करने के लिए विचार-विमर्श भी करेंगे।
हालांकि अन्ना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि केजरीवाल की पार्टी साफ चरित्र वाले उम्मीदवारों को उतारती है तो वह चुनाव में उनका समर्थन करेंगे। वह भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के राजनीतिक राह पकड़ने के पक्ष में नहीं हैं और अरविंद केजरीवाल को उन्होंने कहा है कि कि वह यह उम्मीद नहीं कर सकते कि कार्यकर्ता उनके सभी उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। वह ऐसा कतई नहीं करेंगे। रास्ते अलग-अलग होने की बात कहने के बाद अन्ना और केजरीवाल के बीच मतभेद बढ़ते दिखे।
भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के राजनीतिक रास्ता अख्तियार करने का विरोध कर रहे समर्थकों के एक समूह को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा था कि वह बुधवार को इस मुद्दे पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अन्ना ने यह भी कहा कि मैंने अरविंद को (पिछले महीने जंतर मंतर में हुए अनशन के दौरान: कह दिया था कि अगर वह पार्टी का गठन करना चाहते हैं तो करें लेकिन मैं उसका हिस्सा नहीं होऊंगा। सभा में पूर्व टीम अन्ना की कोर समिति की सदस्य सुनीता गोधारा भी मौजूद थीं।
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 10:06