मधु कोड़ा का सहयोगी संजय चौधरी गिरफ्तार - Zee News हिंदी

मधु कोड़ा का सहयोगी संजय चौधरी गिरफ्तार




नई दिल्ली : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के निकट सहयोगी संजय चौधरी को बुद्धवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में गिरफ्तार किया गया। चौधरी पर आरोप है कि मधु कोड़ा द्वारा किए गए संदेहास्पद निवेशों के पीछे उनका हाथ है।

 

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने चौधरी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था और वह कोड़ा के निकट सहयोगियों में से एक है। गौरतलब है कि कोड़ा को धन शोधन, आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी के मामले में 2009 में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

सूत्रों के अनुसार कोड़ा के अवैध धन को लाइबेरिया और यूएई जैसे देशों में निवेश करवाने में चौधरी ने संभवत: मुख्य भूमिका अदा की है। इसके अलावा प्रत्यर्पण निदेशालय का गिरफ्तारी वारंट भी उसके खिलाफ लंबित पड़ा हुआ था।
पिछले साल, सीबीआई ने कोड़ा और उनके दो सहयोगियों विनोद सिन्हा और संजय चौधरी के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत विशेष न्यायाधीश की अदालत में आरोप-पत्र दायर किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 9, 2011, 23:18

comments powered by Disqus