Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 18:30

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि वर्तमान सरकार बहुमत खो चुकी है और यह सरकार शीतकालीन सत्र के बाद चलने वाली नहीं है, लिहाजा यह देश मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित प्रदेशव्यापी बाइक रैली के समापन समारोह में गुरुवार को स्वराज ने युवाओं से मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया, क्योंकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है।
स्वराज ने आगे कहा कि संप्रग सरकार के सहयोगी दल साथ छोड़ने लगे हैं, ममता बनर्जी तो साथ छोड़ ही चुकी है, खुदरा बाजार में विदेशी निवेश के मसले पर मुलायम सिंह यादव व मायावती भी सरकार के साथ नहीं है। इस सरकार के पास बहुमत नहीं है, यह सरकार शीतकालीन सत्र में नहीं बचने वाली है। इसलिए मध्यावधि चुनाव कभी भी हो सकते हैं।
स्वराज ने आजादी की लड़ाई में दिए गए नारे `अग्रेजों हटाओ देश बचाओ` की तर्ज पर `कांग्रेस हटाओ देश बचाओ` नारा दिया। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने एक नहीं तीनों लोकों में घोटाले किए हैं, जब घोटालों से कालिख पुतने लगी तो आर्थिक सुधारों की चर्चा छेड़ दी। भाजपा किसी भी कीमत पर सरकार के इन आर्थिक सुधारों का समर्थन नहीं करने वाली है, भाजपा तो विरोध का नेतृत्व करेगी।
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार में चल रहे घोटालों की तुलना मध्य प्रदेश में सक्रिय रहे डकैतों से कर डाली। उन्होंने कहा कि जितने बड़े डाके डकैतों ने नहीं डाले उससे बड़े घोटाले केंद्र में बैठी सरकार ने किए हैं। गडकरी ने आगे कहा कि कांग्रेस पिछले 65 वर्षो से गरीबी हटाओ का नारा देती आ रही है, मगर गरीबी नहीं हटी गरीब जरूर मुसीबत में आ गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 18:30