Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 10:20
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तराखंड में बाढ़ से मची भारी तबाही का आज जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री और सोनिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लेंगे। इससे पहले मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार की सभी एजेंसियों को बाढ़ग्रस्त उत्तराखंड में राहत और बचाव कार्यों में मदद करने का निर्देश दिया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
मंगलवार को जारी एक वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा, `उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ित लोगों के दुखों एवं परेशानियों को वह समझते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के सभी विभागों को राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्यों में मदद पहुंचाने का निर्देश दे दिया है।`
बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार शाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से बात की तथा राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सेना द्वारा पहले से ही सहायता पहुंचाने का काम किया जा रहा है तथा फंसे हुए लोगों को निकालने में वायु सेना को बचाव एवं मदद के लिए लगा दिया गया है।
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 09:47