मनमोहन का रास में 14 जून को कार्यकाल पूरा

मनमोहन का रास में 14 जून को कार्यकाल पूरा

मनमोहन का रास में 14 जून को कार्यकाल पूरानई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित राज्यसभा के आठ सदस्यों का कार्यकाल आगामी जून एवं जुलाई माह में पूरा हो रहा है और मंगलवरा को उन्हें उच्च सदन में विदाई दी गयी। हालांकि इनमें प्रधानमंत्री सहित कई सदस्यों के पुनर्निर्वाचित होकर उच्च सदन में वापस लौटने की उम्मीद है।

बजट सत्र के दूसरे चरण के आखिरी दिन मंगलवार को सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने घोषणा की कि असम से उच्च सदन में निर्वाचित होकर आये दो सदस्यों का कार्यकाल आगामी 14 जून को और तमिलनाडु से चुनकर आये छह सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है। असम से निर्वाचित होकर आये जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें मनमोहन के साथ अगप के कुमार दीपक दास शामिल हैं।

तमिलनाडु से निर्वाचित होकर आये छह सदस्यों. द्रमुक के तिरूचि शिवा, कनिमोई, अन्नाद्रमुक के वी मैत्रेयन और ए इलावरासन, भाकपा के डी राजा एवं कांग्रेस के बी एस ज्ञानादेशिकन शामिल हैं।

अंसारी ने सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों के सदन में दिये गये योगदान का स्मरण करते हुए उम्मीद जतायी कि वे सदन से जाने के बाद सामाजिक जीवन में सक्रिय रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से कई सदस्यों के पुनर्निवाचित होकर उच्च सदन में आने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 14:39

comments powered by Disqus