मनमोहन की विपक्ष से अपील: चलने दें संसद

मनमोहन की विपक्ष से अपील: चलने दें संसद

मनमोहन की विपक्ष से अपील: चलने दें संसद नई दिल्ली : 2जी पर जेपीसी रिपोर्ट सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के तीखे प्रहार का सामना कर रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज अपील की कि महत्वपूर्ण कामकाज निपटाने के लिए संसद को चलने दिया जाए। सिंह ने कहा कि सरकार उन सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है, जिन्हें लेकर विपक्ष चिन्तित है।

उन्होंने बजट सत्र के दूसरे हिस्से को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सदन को महत्वपूर्ण वित्तीय कामकाज करना है। खाद्य सुरक्षा विधेयक, भूमि अधिग्रहण विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयक भी हैं, जिन्हें पारित किया जाना है। संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सिंह ने कहा कि वह ईमानदारी से चाहते हैं कि सदन चले।

प्रधानमंत्री ने विपक्षी सदस्यों से यह भी आग्रह किया कि वे सरकार को कामकाज करने दें। उन्होंने कहा कि हमें देश की जनता ने कुछ अच्छे काम करने के लिए भेजा है और हमें उम्मीद है कि इस प्रक्रिया में हर कोई सहयोग करेगा ताकि बजट पारित किया जा सके और कई अन्य कामकाज प्रभावशाली ढंग से संचालित हो सकें। सरकार टिकेगी या नहीं, इस सवाल पर सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वित्तीय कामकाज संतोषजनक ढंग से होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 14:29

comments powered by Disqus