Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 00:05
गुवाहाटी : असम में सत्ताधारी कांग्रेस ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर गुरुवार को होने जा रहे राज्य सभा चुनाव के लिए मौजूद रहने के लिए कहा है। इस चुनाव में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी प्रत्याशी हैं।
असंतोष और भीतरघात की खबरों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने बुधवार को तीन पंक्तियों का व्हिप जारी किया है। इसमें अपने सभी विधायकों को विधानसभा में शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है। पार्टी ने अपने सहयोगी दल बोडोलैंड पीपुल्स मोर्चा (बीपीएफ) के भी अपने सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
असम में राज्य सभा की दो सीटों के लिए गुरुवार को मतदान कराए जाएंगे। मैदान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत तीन लोग हैं। अन्य दो प्रत्याशियों में कांग्रेस के संतीउस कुजुर और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट के एमिनुल इस्लाम हैं। विधानसभा में विधायकों की संख्या के लिहाज से दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है। कांग्रेस के पास 79 विधायक हैं जबकि उसके सहयोगी बीपीएफ के 12 विधायक हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 00:05