मनमोहन ने ओबामा को जीत की बधाई दी

मनमोहन ने ओबामा को जीत की बधाई दी

मनमोहन ने ओबामा को जीत की बधाई दीनई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनके पुन: निर्वाचन पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच मित्रता एवं फलदायी सहयोग के जारी रहने तथा द्विपक्षीय सहभागिता को मजबूत करने की दिशा में मिलकर और अधिक काम करने की उम्मीद जताई ।

ओबामा को अपने बधाई संदेश में मनमोहन ने पिछले चार साल में दोनों नेताओं के बीच जुड़ाव का उल्लेख किया और याद किया कि दोनों देशों के बीच सहयोग न सिर्फ संबंधों के संपूर्ण आयाम से आगे निकल चुका है, बल्कि रिश्ते भी प्रगाढ़ हुए हैं ।

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि प्रिय श्रीमान राष्ट्रपति, अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में आपके पुन: चुने जाने पर आपको हार्दिक बधाई देने में मुझे अत्यंत खुशी हो रही है ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिकी जनता ने ओबामा में फिर से जो निष्ठा जताई है, वह राष्ट्र प्रमुख के रूप में उनके गुणों के प्रति उनके स्नेह का प्रतीक है । ओबामा के पहले कार्यकाल के दौरान अपने संबंधों का जिक्र करते हुए मनमोहन ने लिखा कि पिछले चार सालों में भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक रणनीतिक भागीदारी के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप दोनों लोकतंत्रों के बीच संबंधों में सतत प्रगति हुई है । उन्होंने कहा कि हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को न सिर्फ पूर्ण आयाम तक ले गए, बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के परिप्रेक्ष्य में रिश्तों को गहरा भी किया ।

यह उल्लेख करते हुए कि हम अपनी मित्रता को बहुत महत्व देते हैं। मनमोहन ने कहा अपने साझा मूल्यों की स्थाई बुनियाद और पिछले चार साल की उपलब्धियों के आधार पर हमारी सहभागिता के जारी रहने की मैं उम्मीद करता हूं । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 13:55

comments powered by Disqus