मनमोहन ने किया जया को आगाह - Zee News हिंदी

मनमोहन ने किया जया को आगाह


नयी दिल्लीः  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कुडनकुलम परमाणु बिजली संयत्र के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में तेजी के बीच बुद्धवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को आगाह किया कि इसके बिना राज्य की विकास योजनाएं प्रभावित होंगी।

 

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तमिलनाडु में कुडुनकुलम परियोजना के प्रति जयललिता के समर्थन के प्रति वे आशान्वित हैं। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सिंह ने उन्हें पिछले हफ्ते राज्य के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक के बारे में अवगत कराया। जिसमें रूस के सहयोग से चल रही 2000 मेगावाट की कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना को रोकने की मांग की गई।

 

सिंह ने कहा, सुरक्षा एवं जीविका के पहलू जिसमें सरकार और जनता एक ही ओर हैं के अलावा मैं उल्लेख करना चाहूंगा कि तमिलनाडु देश के सबसे बड़े औद्योगिक राज्यों में है जिसकी बिजली जरूरत में लगातार इजाफा हो रहा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा, कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना की इकाई एक और दो से पैदा होने वाली 2000 मेगावाट बिजली में से तमिलनाडु का बिजली आवंटन 925 मेगावाट है। अगर इस बिजली की उपलब्धता की संभावनाएं अचानक वापस हो जाती हैं तो इसका राज्य के विकास एवं औद्योगिक योजनाओं पर असर पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 12, 2011, 19:43

comments powered by Disqus