Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 09:12
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रूस के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर व्लादिमीर पुतिन को बधाई देते हुए कहा है कि वह भारत में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। इस वार्ता का आयोजन मार्च के अंत में होना है।
अपने बधाई संदेश में मनमोहन सिंह ने कहा, 'चुनाव में आपकी सफलता से यह सिद्ध होता है कि रूस की जनता आपके मजबूत, समृद्ध एवं लोकतांत्रिक रूस की परिकल्पना को स्वीकार करती है।'
पुतिन को भारत के विशेष मित्र की संज्ञा देते हुए सिंह ने कहा, 'पुतिन व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं एवं विचारों को अत्यधिक महत्व देते हैं जिसकी वजह से भारत-रूस रणनीतिक सहयोग पिछले 12 वर्षों में बढ़ा है।' उन्होंने कहा कि यह बहुत ही संतोष का विषय है कि दोनों देश अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा बढ़ाने वाले द्विपक्षीय मुद्दों पर समान राय रखते हैं।
पुतिन विश्व की पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका के संगठन ब्रिक्स की 29 मार्च से भारत में होने वाली बैठक में भाग लेने आ रहे हैं। इस दौरान पुतिन, सिंह के साथ द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 14:42