मनमोहन-शरीफ मुलाकात को लेकर बीजेपी ने उठाए सवाल

मनमोहन-शरीफ मुलाकात को लेकर बीजेपी ने उठाए सवाल

मनमोहन-शरीफ मुलाकात को लेकर बीजेपी ने उठाए सवालनई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करने का क्या यह उचित समय है और क्या वार्ता के लिए माहौल सही है।

सिन्हा ने एक टेलीविजन चैनल पर सवालिया लहजे में कहा कि वर्ष 2004 के बाद के इन वर्षों में पाकिस्तान मुंबई पर 26/11 के हमले सहित सीमा पार से आतंकवाद की गतिविधियों में शामिल रहा है। उसके बाद जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हमने उसके व्यवहार को देखा, जो पूरी तरह आपत्तिजनक है। इसलिए क्या पाकिस्तान के साथ शिखर स्तर की वार्ता के लिए यह समय उपयुक्त है।

सिन्हा ने कहा कि आतंकवाद और वार्ता दोनों एक साथ नहीं चल सकते। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भारत और पाकिस्तान में यह सहमति बनी थी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए। वह नवाज शरीफ से 29 सितंबर को न्यूयार्क में मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात से पहले वह वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ 27 सितंबर को बैठक करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 14:55

comments powered by Disqus