Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 11:48
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेल बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिसमें सुरक्षा और रेलवे के आधुनिकीकरण को विशेष तवज्जो दी गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ रेल मंत्री ने दूरदर्शितापूर्ण बजट तैयार किया है जिसमें सुरक्षा, संरक्षा और रेलवे के आधुनिकीकरण को विशेष तवज्जो दी गई है।’ मनमोहन ने कहा कि रेल बजट 12वीं पंचवर्षीय योजना की मांग को पूरा करने की जवाबदेही की पृष्ठभूमि में तैयार किया गया है।
गौरतलब है कि रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आठ साल बाद सभी श्रेणियों के रेल यात्री किराए में दो पैसे से 30 पैसे प्रति किलोमीटर वृद्धि करने के साथ रेल टिकट की न्यूनतम दर 4 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये करने की घोषणा की है। प्लेटफार्म टिकट का दाम भी 3 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये कर दिया गया है। रेल मंत्री ने 75 नयी एक्सप्रेस ट्रेन, 21 पैसेंजर ट्रेन और 39 ट्रेनों का विस्तार करने की भी घोषणा की।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 17:19