Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 19:37

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरूवार को असम से राज्यसभा सांसद का चुनाव जीत लिया।
इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि असंतुष्ट मनमोहन सिंह का खेल बिगाड़ सकते हैं लेकिन वह बगैर दिक्कत के असम से पांचवी बार राज्यसभा के सांसद बन गए। मनमोहन सिंह को 49 वोट मिले। जीत के लिए 39 वोट की जरूरत थी।
दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार एस कुजूर पहली बार राज्यसभा सांसद बने हैं। उन्हें 45 वोट मिले। कुजुर ने एआईयूडीएफ के उम्मीदवार अमिनुल इस्लाम को हराया। कुजूर आदिवासी युवा नेता हैं। कांग्रेस ने मंगलवार को व्हिप जारी किया था। सभी विधायकों को पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने के लिए कहा था।
126 विधायकों में से 112 ने मतदान में हिस्सा लिया। असम गण परिषद और भाजपा के विधायक मतदान से दूर रहे। असम में सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 79 विधायक हैं तथा उसे सहयोगी दल बोडोलैंड पीपुल्स पार्टी के 12 विधायकों का भी समर्थन हासिल था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 19:37